Homeबुन्देलखण्ड दस्तकअंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सामाजिक संगठन अटल जन शक्ति के पदाधिकारियों ने...

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सामाजिक संगठन अटल जन शक्ति के पदाधिकारियों ने किया योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सामाजिक संगठन अटल जन शक्ति के पदाधिकारियों ने किया योग

जगम्मनपुर (जालौन) 10वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बुधवार को लोगों में काफी उत्साह दिखा पार्क स्कूल एव घरों मे योग किया।

सामाजिक संगठन अटल जन शक्ति संगठन के पदाधिकारियों  ने योगकर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस  मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ अटल जन शक्ति संगठन के कार्यालय पर अध्यक्ष अमन नारायण अवस्थी‌ जी ने कहा  योग की महत्ता एवं आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि योग केवल शरीर को साधने की कला नहीं है, शरीर को कितना भी साध लो जब तक विचारात्मक, भावनात्मक परिवर्तन नहीं होगा, काम नहीं चलेगा इसलिए उन्होंने योग को दैनिक दिनचर्या में शामिल करने पर बल दिया। उन्होंने कहा यदि आपको लगता है कि योग का मतलब है अपने शरीर को अतरंग तरीके के मोड़ना, तो फिर समय आ गया है कि आप अपनी सोच पर एक बार गहनता से पुनर्विचार करें | योग सिर्फ़ आसनों तक ही सीमित नहीं है बल्कि इससे कहीं अधिक है | सीधे-सादे शब्दों में कहा जाए तो यह अपने मन, शरीर और श्वांस की देखभाल करना है |

योग शब्द “युज” से उत्पन्न हुआ है जिसका अर्थ होता है- एकजुट करना या एकीकृत करना | योग हजारों वर्ष व  युगों से भारतीय ज्ञानपीठ का एक महत्वपूर्ण अंग है | योग में आसन, प्राणायाम और ध्यान के माध्यम से हम मन, श्वांस और शरीर के विभिन्न अंगो में सामंजस्य बनाना सीखते हैं |
रोहिलखंड प्रभारी नीरज उपाध्याय ने अपने निजी निवास (ललितापुर केमूआ बरेली),पर योग सिवार का आयोजन किया एवम ललितपुर निवासियों को योग करने के लिए जागरूक किया

इस मौके पर अटल जन शक्ति संगठन के राष्ट्रीय सचिव योगेंद्र नारायण त्रिपाठी, मुख्य कार्यालय सचिव प्रशांत भदौरिया, रोहिलखंड प्रभारी नीरज उपाध्याय,बुंदेलखंड प्रभारी अंजनी सोनी ,जिला उपाध्यक्ष अनुज शर्मा अन्य प्रदेश के पदाधिकारी ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे , जिला महासचिव घनश्याम सेंगर, कार्यालयसचिव ऋषभ सेंगर, सौरभ कुमार  मोहित,सुमित , करन लक्ष्कार, निखिल सेंगर, जिला कार्यकारिणी सदस्य लोकेश रावत, शीलू प्रजापति, आदि उपस्थित रहे

#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews  #hindinewslive  #viralnews #todaynews  #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन  #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi
@everyone

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular