अकीदतमंदों ने अमन चैन की दुआ माँगते हुए अदा की ईद की नमाज़।।
गले मिलकर दी एक दूसरे को मुबारकबाद।।
रामपुरा (जालौन) नगर की तीनों मस्जिदों में अदा की गई ईद उल फितर की नमाज। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिल कर ईद की बधाई और मुबारकबाद दी।
देशभर में गुरुवार को ईद मनाई जा रही है। ईद-उल-फितर इस्लाम के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है। पूरे एक महीने तक रोजे रखने के बाद ईद बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। इस पर्व को मीठी ईद के रूप में भी मनाया जाता है। ईद के मौके पर क्षेत्र भर की मस्जिदों में नमाजियों की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने ईद की नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी। रमजान का पवित्र महीना पूरा होने पर ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाया जाता है। नगर की जामा मस्जिद के पेश ईमाम कारी गुलाम मुस्तफा, हुसैनी मस्जिद के पेश ईमाम मौलाना जरीफ हनफ़ी व नूरानी मस्जिद के पेश ईमान ने नगर के मुस्लिम समुदाय के लोगो की ईद की नमाज अदा कराई। दुआओ में देश की तरक्की व आपस ने भाई चारा कायम रखने की दुआ माँगी गई।
उक्त मौके पर कारी गुलाम मुस्तफा नूरी, मौलाना जरीफ हनफ़ी, बबलू पठान, मुमताज पठान, आदिल पठान, वसीम, जावेद खान, फहीम खान, हलीम,सोनू, फरहान आदि सहित कई लोग मौजूद रहें।