अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के युवा नगर अध्यक्ष कोच नियुक्ति किये गए अभय श्रीवास्तव

कोंच( जालौन)- अभय श्रीवास्तव को अखिल भारतीय कास्थ महासभा का कोंच नगर का अध्यक्ष बनाया गया जिस में मुख्य अथिति विनय श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष एंव अमन खरे जिला उपाध्यक्ष एंव समस्त पद अधिकारी गण उपस्थित रहे और नगर अध्यक्ष का पद बडे. हर्ष उल्लास से प्रदान किया गया अभय श्रीवास्तव ने आन्या एक्सप्रेस के संवाददाता अनुपम सिंह तोमर से बात करते हुए बताया संगठन ने जो भरोसा जताया है उसके लिए संगठन के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया वा उन्होंने बोला जो जिम्मेदारी दी उसको पूर्ण निष्ठा निस्वर्थ भावना के साथ समाज कल्याण में तन मन धन से समर्पित होकर कार्य करूँगा कोंच नगर में एक मजबुत टीम तैयार करूँगा मैं पूर्ण कोशिश करूंगा की जो जिला अध्यक्ष जी ने भरोसो जताया है उसको पूर्ण निष्ठा ईमानदारी के साथ निभा सकू जो जिम्मेदारी दी उसके लिए उनका तहे दिल से धन्यवाद जो मुझे जैसे कार्यकर्ता पर इतना भरोसा जताया !