Homeबुन्देलखण्ड दस्तकअखिल भारतीय साहित्य परिषद एवं सांस्कृतिक मंत्रालय संयुक्त के तत्वावधान में क्रांति...

अखिल भारतीय साहित्य परिषद एवं सांस्कृतिक मंत्रालय संयुक्त के तत्वावधान में क्रांति तीर्थ कार्यक्रम की श्रृंखला में हुसेपुरा विद्यालय में बच्चों की भाषण प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न

अखिल भारतीय साहित्य परिषद एवं सांस्कृतिक मंत्रालय संयुक्त के तत्वावधान में क्रांति तीर्थ कार्यक्रम की श्रृंखला में हुसेपुरा विद्यालय में बच्चों की भाषण प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न

उरई(जालौन)।अखिल भारतीय साहित्य परिषद एवं सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में क्रांति तीर्थ कार्यक्रम की श्रृंखला में पंडित श्रवण कुमार द्विवेदी महेश कुमार पांडे इंटर कॉलेज हुसेपुरा सुरई जनपद जालौन में स्वाधीनता आंदोलन में आजादी का योगदान विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां वीणा वादिनी की पूजन अर्चन के साथ हुआ ।कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए कार्यक्रम के संयोजक साहित्यकार डॉक्टर महेश पांडे बजरंग ने बताया कि स्वाधीनता आंदोलन में देश के अनेक रणवाकरो ने भारत माता की रक्षा में अपने प्राण समर्पित कर दिए, अनेक फांसी पर चढ़ गए ,अनेक काला पानी की सजा को भेज दिए गए ।गोलियों से मार दिए गए। लेकिन ब्रिटिश शासन की वेङियो में जकड़ी भारत माता को मुक्ति कर के ही दम लिया ।कार्यक्रम का उद्देश्य ऐसे ही क्रांति वीरों का स्मरण ,उनके वंशजों का सम्मान, उनके विषय में जन जागरण करना है। इसी क्रम में आज क्रांतिवीर चंद्रशेखर आजाद का स्वाधीनता संग्राम में योगदान विषय पर छात्र/ छात्राओं की भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर भगवान दास त्रिपाठी ने विषय पर बोलते हुए कहा कि वर्तमान समय में आजादी का मूल्य लोग भूलते जा रहे हैं ,कितनी विकट परिस्थिति में हमने आजादी पाई, कितने बलिदान हुए ,इन्हीं बलिदानों का आज हमे स्मरण करना है। उनके विषय जन जागरण करना ,पावन उद्देश्य है। कार्यक्रम के अध्यक्ष भीम सिंह यादव ने कहा कि ऐसी विषयों पर भाषण प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए भाषण प्रतियोगिता में उत्तम श्रेणी पाए जाने वाले छात्रों में आकांक्षा तिवारी ,प्रांजलि सेगर , तथा गीत के माध्यम से अपने भाव व्यक्त करने वाले छात्र दुर्गेश व छात्रा खुशबु व जानवी को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य शिवकुमार ने किया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से श्री अमित दीक्षित, विश्वजीत, प्रदीप, उमेश ,सोनम, प्रतीक्षा ,श्रीकांत तिवारी ,बजरंग मामा, व हीरो आदि लोग उपस्थित हुए। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular