अग्निशमन केंद्र के लोकार्पण से कम होगी गांव में आग लगने की समस्या
– सीएम ने किया जनपद के तीन अग्निशमन कंेद्रों का आनलाइन लोकार्पण
चित्रकूट ब्यूरो: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को 25 अग्निशमन केंद्रों में का आनलाइन लोकापर्ण किया। इसी क्रम में जनपद के राजापुर, मऊ एवं मानिकपुर के अग्निशमन केंद्रों का लोकापर्ण भी किया गया। लोकापर्ण कायर्क्रम का सजीव प्रसारण भी एलसीडी के माध्यम से दिखाया गया। सांसद आर के सिंह पटेल, जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, पुलिस अधीक्षक अतुल शमार्, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे एवं पूवर् राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय की उपस्थिति में आयोजन किया गया।
सांसद आर के सिंह पटेल ने कहा कि आज मुख्यमंत्री द्वारा 25 अग्निशमन केंद्रों का लोकापर्ण किया गया। जिसके तहत मुख्यमंत्री ने राजापुर, मऊ एवं मानिकपुर में अग्निशमन केंद्र का भी लोकापर्ण किया। बताया कि ब्लॉक मुख्यालय स्तर पर भी अग्निशमन केंद्र बनाए जाएंगे। पुलिस अधीक्षक श्री अतुल शमार् ने कहा कि आज जनपद में मुख्यमंत्री द्वारा तीन अग्निशमन केंद्रों का शुभारंभ किया गया है। अब यहां पर जल्द ही नौ अग्निशमन गाड़ियां एवं अग्निशमन अधिकारियों की व्यवस्था होगी। बताया कि इससे पहले मात्र एक अग्निशमन केंद्र होता था। जिससे दूर क्षेत्रों पर आग लग जाने से पहुंचने में समस्या थी, लेकिन अब प्रत्येक तहसील पर फायर स्टेशन हो गए है। अब किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी। जहां पर आग लगने की सूचना मिलेगी वहां तत्काल पहुंचकर लोगों की मदद के लिए सदैव अग्निशमन विभाग तत्पर रहेगा। कायर्क्रम का संचालन शिक्षक साकेत बिहारी शुक्ला ने किया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी, रामनगर गंगाधर मिश्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष राजापुर आदशर् द्विवेदी, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर, भाजपा नेता पंकज अग्रवाल, शिव शंकर सिंह, जगदीश गौतम, देव त्रिपाठी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व राजापुर उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार झा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी यतीन्द्रनाथ उमराव, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजापुर एसपी सोनकर सहित संबंधित अधिकारी एवं क्षेत्र की ग्रामीण जनता मौजूद रही।
#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक
#जिलाधिकारीजालौन #जिलाअधिकारीचित्रकूट
#dmjalaun #dmchitrkut