अग्निशमन सेवा दिवस मनाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि।।
उरई,(जालौन)रविवार को फायर ब्रिगेड कार्यालय में प्रभारी एफएसओ महेंद्र बाजपेई की अध्यक्षता में राष्ट्रीय अग्नि सेवा दिवस मनाया गया। इस मौके पर शहीद हुए फायर कर्मियों को श्रद्धांजलि देकर आग की घटनाओं पर नियंत्रण करने के लिए जागरूक किया गया। कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि सन 1944 को मुंबई बंदरगाह में जहाज में आग को बुझाने में 66 फायर कर्मी वीर गति को प्राप्त हो गए थे। उन्हीं की याद में सारा राष्ट्र उनको श्रद्धांजलि देता है। उन्होंने कहा कि आग की घटनाओं को रोकने के लिए फायर कर्मियों तथा लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है। इस अवसर पर फायर कर्मियों मानवेंद्र सिंह, रवि कुमार शर्मा, रणधीर सिंह, विनोद नायक, वीरेंद्र सिंह, सुधर सिंह आदि जवानों ने राष्ट्र के लिए समर्पित होने वाले सभी वीरों के बलिदान को याद करते हुए शहीद अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि देकर नमन किया।