अज्ञात कारणों के चलते महिला ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त ।।

रामपुरा जालौन:- माधौगढ नगर पंचायत मे स्थित मुहल्ला मैथलीशरण नगर निवासी कुलदीप पुत्र रामौतार की पत्नी 42 बर्षीय किरन ने मिली जानकारी के मुताबिक अज्ञात कारणों के चलते समय करीब ग्यारह बजे दिन में दूसरी मंजिल के आखिरी कमरे में पंखे से एक कपडे में लटककर फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली .मृतका का पति कुलदीप बाहर टेलीफोन एक्सचेंज में नौकरी पर था.पत्नी की मौत की खबर सुनते ही वह घर आया। और पत्नी को मृतक देखते ही उसके दुख का ठिकाना नहीं रहा. मृतका के ससुर टेलीफोन विभाग से रिटायर है वह सबसे नीचे अपनी पत्नी के साथ थे.मिली जानकारी के मुताबिक बताया गया कि मृतका की बडी बेटी नैन्सी ऊपर के कमरे मे सो रही थी वह जागी अंदर वाले कमरे में मां को फांसी पर लटके देख वह डरकर चिल्लाई तब लोगों ने अंदर ऊपर के कमरे में देखा कि किरन लटकी है. सबको सूचना दी गयी.मौके पर मायका पक्ष के लोग भी पहुंच गये. पीएम कराने की चर्चा हो रही थी मृतका के दो लडकियां और एक सातबर्ष के पुत्र अनूप और परिवारीजनों का रोरोकर बुरा हाल है.