अज्ञात बाहन की टक्कर से छात्रा की दर्दनाक मौत ।।

माधौगढ़ (जालौन)वीए द्वितीय सेमिस्टर की परीक्षा देने के लिए रोड किनारे सहेली संग बैठी छात्रा को तेज रफ्तार काले रंग की कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि छात्रा दस फिट दूर गडढे में जा गिरी। शोरगुल सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल छात्रा को सीएचसी में भर्ती कराया,जहां डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया।मौत की खबर सुन घर में कोहराम मच गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुरा निवासी किसान विनोद सिंह की 19 वर्षीय पुत्री राखी स्व वहादुर सिंह डिग्री कालेज में वीए द्वितीय सेमिस्टर के समाज शास्त्र की परीक्षा देने के लिए सुबह दस वजे सहेली छमा व रिया के साथ घर से निकली थी। रोड के किनारे बैठी बस का इंतजार कर रही थी कि बंगरा की ओर से तेज रफ्तार से आ रही काले रंग की कार दूसरी दिशा में बैठी छात्रा को जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि छात्रा व गाड़ी का वंम्फर गहरे गडढे में जा गिरे। शोरगुल सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल छात्रा को सीएचसी में भर्ती कराया। डाक्टर ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया।मौत की खबर सुन मृतका की मां बंदना देवी का रो रो कर बुरा हाल है। कोतवाल समीर कुमार सिंह का कहना है कि बंगरा, माधौगढ़ में रोड किनारे लगे सीसीटीवी फुटेज से गाड़ी का पता लगाया जा रहा है। माधौगढ़ स्थित पैट्रोल पंप में कार की फोटो आ गई है नंबर नही दिख रहा है। शीघ्र कार सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सीएचसी प्रभारी कुलदीप राजपूत का कहना है कि गंभीर हालत मे स्कूली छात्रा को अस्पताल मे भर्ती कराया गया था लेकिन चिकित्सीय जाँच परीक्षण के दौरान उसे मृत धोषित किया गया फिलहाल छात्रा का पोस्टमार्डम के लिए भेजा जा रहा है ।

फोटो – मृतका छात्रा की फायल फोटो,