Homeजालौनअज्ञात बुलैरो ने मारी बाइक में जोरदार टक्कर

अज्ञात बुलैरो ने मारी बाइक में जोरदार टक्कर

अज्ञात बुलैरो ने मारी बाइक में जोरदार टक्कर

 

माधौगढ़ (जालौन) – अज्ञात बुलैरो ने बाइक सवार को मारी पीछे से जोरदार टक्कर ।
मामला माधौगढ और रामपुरा थाना के क्षेत्र के जाजेपुरा – सुरपतिपुरा के बीच का है जहाँ फूल सिंह पुत्र रामकिशन भूरी पत्नी फूल सिंह निवासी भगवंतपुरा थाना रेढ़र किसी शादी समारोह में जा रहे थे तभी तेज रफ्तार गति से आ रही अज्ञात बुलैरो ने पीछे से जोरदार टक्कर मार कर मौके से फरार हो गयी मोटरसाइकिल चालक व महिला गंभीर रुप से घायल हो गयी अचानक हुई घटना से ग्रामीणों को स्थानीय पुलिस व एम्बुलेंस को इत्लाह किया गया घण्टे देर गुजर जाने के बाद भी एंबुलेंस नहीं आई गंभीर हालत में मरीजों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ ना मिल सका व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच गयी व घायलों को राहगीरों की मदद से डेढ़ घंटे बाद एंबुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular