अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर अज्ञात युवक के उड़े चीथड़े
उरई औरैया स्टेट हाईवे पर आए दिन होती है दुर्घटनाएं
कुठौन्द (जालौन) उरई औरैया स्टेट हाईवे पर राधिका होटल नैना पुर के पास आज शाम एक अज्ञात युवक को तेज गति से चलने वाले वाहनों के कारण टक्कर मार दी गई जिससे अज्ञात युवक के शरीर पर कोई निशान पहचानने योग्य नहीं रहे सिर के चिथड़े उड़ गए इस दुर्घटना की सूचना पुलिस चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह को मिलते ही आनन फानन घटनास्थल पर पहुंचे तथा साथ में हमराही नईम खान व थाना कुठौन्द से भी थाना अध्यक्ष अरुण तिवारी व पुलिस बल के साथ दुर्घटना वाली जगह पर पहुंचे जहां पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर क्षेत्रवासियों से शिनाख्त करवाई गई जिसमें किसी ने सही से शिनाख्त नहींकर पाई और इसके बाद लाश को पोस्टमार्टम हेतु पंचनामा भर विच्छेदन गए भेजी गई जब से स्टेट हाईवे निर्माण होने के बाद चालू हुआ है तब से आज तक इतनी दुर्घटना हुई जिसकी कोई तुलना नहीं की जा सकती है वाहन ड्राइवर इतनी गति से वाहन चलाते हैं जिसकी कोई सीमा नहीं होती है तेज रफ्तार से चलने के कारण पैदल यात्री तथा साइकिल वाला एवं मोटरसाइकिल वाला व्यक्ति को इनको कीड़े मकोड़े के समान दिखाई देते हैं !और उनको को कुचलते चले जाते हैं! यदि बांदा की रफ्तार को नियंत्रण में किया गया तो इसी तरह छोटे वाहन वाले दुर्घटना की चपेट में आते रहेंगे वाहन स्वामियों को अपने वाहन चालक प्रशिक्षण सुदा एवं ड्राइवरी लाइसेंस के न चल वाये क्योंकि सभी का जीवन अनमोल है !उनके पीछे परिवार भी हैं दुर्घटना की चपेट में आने के बाद उनके परिवार की क्या दुर्दशा होती होगी इसका किसी को कोई लेना देना नहीं है! लेकिन इसी प्रकार से वाहन चलते रहे तो कभी भी वाहनों के साथ ग्रामीणों द्वारा एक कठोर कदम उठाना मजबूरी हो जाएगा !इसलिए वाहन चालक वाहनों को धीमी गति से चलाएं ताकि किसी के जीवन को नष्ट ना करें और अपने आप को भी सुरक्षित रखें!