Homeजालौनअटल जन शक्ति संगठन  के पदाधिकारियों ने की वर्चुअल मीटिंग 

अटल जन शक्ति संगठन  के पदाधिकारियों ने की वर्चुअल मीटिंग 

अटल जन शक्ति संगठन  के पदाधिकारियों ने की वर्चुअल मीटिंग 
जगम्मनपुर (जालौन)- अटल जन शक्ति संगठन ने पर्यावरण संरक्षण , वृक्षारोपण व पुनः कार्यकारणी गठन  के मुद्दे  पर संगठन के  अध्यक्ष/ संस्थापक  द्वारा वर्चुअल मीटिंग संचालित की गयी ।
आज अटल जन शक्ति संगठन के मुख्य कार्यालय ग्राम जगम्मनपुर में संगठन के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन नारायण अवस्थी की अध्यक्षता में सोशल ऐप जूम के द्वारा मीटिंग संचालित की गई ।
इस मीटिंग में संगठन का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण पर मुख्य रूप से प्राथमिकता दी ‌है ,
 अध्यक्ष ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण हमारे अटल जन शक्ति संगठन का मुख्य उद्देश्य है ।
अध्यक्ष  ने बताया कि हम लोगों को कैसे अपने पर्यावरण की रक्षा कैसी करनी है । और हमको अपने आस पास के पर्यावरण को स्वच्छ कैसे रखना है ।
अटल जन शक्ति संगठन में जुड़ने के लिए हर व्यक्ति को पांच पौधै लगाना आवश्यक है ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन नारायण अवस्थी  के अलावा वर्चुअल मीटिंग में संगठन के अध्यक्ष व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा ने संगठन के विस्तार पर प्रकाश डालकर संगठन के भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला
संगठन बैठक में प्रदूषण रोकने पर भी चर्चा की गई ।
आयोजित हुई बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन नारायण अवस्थी ने कहा कि वायु प्रदूषण को कैसे रोका जा सके। उन्होंने कहा कि सभी को सकारात्मक सोच रखनी चाहिए।
इसके साथ ही संगठन के अन्य मुख्य उद्देश्य- अपने तन-मन को स्वस्थ रखते हुए लिंगभेद, भाषा भेद, जाति भेद, धर्मभेद, शिक्षा , चिकित्सा, सामाजिक कुरीतियां,कन्या भ्रूण हत्या ,गरीबी व अमीरी के भेद को मिटाना भी है‌।
संगठन के सभी सदस्यों को प्रण लेना चाहिए कि पर्यावरण संरक्षण करने से सभी के जीवन में आने वाले भविष्य में वायु प्रदूषण को रोका जा सके ।
व  पुनः कोरोना की वजह से रुके कार्य प्रांरभ होंगे व पुनः कार्यकरणी का गठन होगा व अनुसाशन हीनता करने वालो को पद मुक्त कार्य अनुसार पद वितरण किया जाएगा जो संगठन के नियमानुसार कार्य करेगा उसका स्वागत है अनुशासन हीनता करने वालो के संगठन में कोई जगह नही है व शनिवार तक नई कार्यकरणी का गठन कर लिया जायेगा ऐसा विश्वास दिलाया संगठन में एक समिति का निर्माण किया जायेगा जो संगठन सम्बंधित निर्णय लेगी, जल्द ही संगठन का विस्तार बिहार, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, दिल्ली ,गुजरात मे किया जायेगा व उन्होंने सभी सदस्य पदाधिकारियों से निवेदन किया कि वेक्सीन अवशय लगवाएं और सुरक्षित रहे बिना मास्क के बहार ना जाएं खुद को और आपने परिवार को सुरक्षित रखे  इसके साथ उन्होंने अपनी बात पूर्ण की  शिवम राय जी, हरदेश जी, सौरव जैन जी, विनय जी , ने भी कुछ बाते प्रमुखता से पदाधिकारियों के समक्ष रखी व मीटिंग पूर्ण होने तक सभी पूर्ण रूप से आने वाले कार्य और नियमों के लिए सहमत रहे 
इस वर्चुअल मीटिंग में  अटल जन शक्ति संगठन  के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन नारायण अवस्थी के अलावा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा,  राष्ट्रीय महासचिव दिनेश सिंह ठाकुर, सचिव योगेन्द्र नारायण त्रिपाठी, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ‌शिरीष सिंह, राष्ट्रीय महासचिव युवा प्रकोष्ठ शिवम राय , राष्ट्रीयप्रवक्ता युवा प्रकोष्ठ  पुष्पेंद्र शास्त्री ,  राष्ट्रीय विस्तारक अनुज शुक्ला, बाल कृष्ण सिंह मुख्यकार्यालय सचिव प्रशांत भदौरिया , प्रदेश अध्यक्ष गुजरात हरेदश प्रजापति ,उपाध्यक्ष सौरव जैन,प्रदेश सचिव प्रतुल औदिच्य, चित्रकुट
जिलाध्यक्ष अन्नू मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष जालौन अंजनी कुमार सोनी
जिलामहासचिव जालौन घनश्याम सेंगर, जिला सचिव दुर्ग छत्तीसगढ़ चारुलता जिला मीडिया प्रभारी सौरभ कुमार,जिला कार्यकारणी जालौन के पदाधिकारी व  सदस्य दीपेश रावत, ऋषभ सेंगर ,करन लक्ष्यकार ,सुमित निषाद,शिवम सेंगर अर्जुन सिंह ,मोहित सेंगर , लोकेश रावत ,शीलू प्रजापति,कृपाल सिंह, आदि संगठन के सदस्य उपस्थित रहे ।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular