अटल जन शक्ति संगठन ने दी भारत रत्न अटलजी को श्रंद्धाजलि।

जगम्मनपुर (जालौन) – अटल जन शक्ति संगठन के मुख्य कार्यालय जगम्मनपुर में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापक अमन नारायण अवस्थी की अध्यक्षता में संगठन के पदाधिकारियों द्वारा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस मौके पर अटल जन शक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन नारायण अवस्थी के साथ राष्ट्रीय सचिव योगेन्द्र नारायण त्रिपाठी, राष्ट्रीय कार्यालय सचिव लाल जी द्विवेदी, प्रदेश कार्यालय सचिव प्रशांत भदौरिया, जालौन कार्यालय सचिव रिषभ सेंगर, जिला जालौन मीडिया प्रभारी घनश्याम सेंगर, जिला कार्यकारणी सदस्य दीपेश रावत, करन लक्ष्कार आदि पदाधिकारी उपस्थित रहें।
अटल जी की पुण्यतिथि पर संगठन के अध्यक्ष अमन नारायण अवस्थी ने अटल जी की पंक्तियों को यादकर पुष्पांजलि अर्पित की।

“आदमी की पहचान
उसके धन या आसन से नहीं होती,
उसके मन से होती हैं
मन की फकीरी पर
कुबेर की सम्पदा भी रोती है।

छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता.