अति गरीब बस्तियों के बच्चों को लेखन सामाग्री देकर समाजसेवियों ने शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया

चित्रकूट- राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक राज कुमार ने कहा की संघ प्रमुख के चिंतन को सकारात्मकता देने की जरूरत है बच्चे देश का भविष्य हैं बच्चों को घर पर रहकर शिक्षा में रुचि लेने तथा अपना अधिक समय पढाई में देने को प्रेरित किया एवं कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क लगाना दो गज की दूरी व हाँथो को समय समय पर धुलने के लिए जागरूक किया जो कानूनन जरूरी है । राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन भाजपा नेता शानू गुप्ता ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों को साकार करने के लिए हम सब को जागरूकता व उनसे मिली सामाजिक प्रेरणा को जन जन तक पहुंचाना है आने वाले समय मे बच्चे देश की दिशा व दशा को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे इसलिए इनको शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना बेहद जरूरी है अति गरीब बच्चों को कॉपी,पुस्तिका,पेन,पेंसिल,बॉक्स,रबर,कटर आदि लेखन सामग्री देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया इस मौके पर प्रदेश संगठन मन्त्री विनोद प्रिन्स केसरवानी, मंडल महामंत्री युवा शेशू जायसवाल, मण्डल मंत्री विनोद आर्या ,भूँख मुक्त संस्थापक अतुल रैकवार ,रोहित सिंह,विकास ,आदि मौजूद रहें ।