अधिवक्ता के खिलाफ झुठी शिकायत करने वाले युवक के खिलाफ अधिवक्ताओं ने एसपी से की शिकायत झूठी शिकायत करने वाले के युवक खिलाफ की कार्यवाही की मांग ।
उरई (जालौन)शहर कोतवाली क्षेत्र के कोच रोड निवासी अधिवक्ता मोहम्मद इरशाद ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया वह जिला जाजी में विधि व्यवसाय करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है कांच कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जवाहर नगर निवासी नरेंद्र विश्वकर्मा उसे उसके परिवार से रंजिश मानता है! दो जुलाई को उसने उसके भाई रिजवान मंसूरी की छवि धूमिल करने को लेकर पहुंच कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है जो पूरी तरह से गलत है! घटना वाले दिन उसका भाई राम मनोहर लिया मेडिकल कॉलेज लखनऊ में भतीजे को देखने गया था भाई भतीजे की वहीं रहकर बराबर देखभाल कर रहा है अधिवक्ता ने सपा से मांग की है पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच करा कर षड्यंत्र करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए इस मौके पर भारी भारी संख्या में जिला बार संघ के अधिवक्ता मौजूद रहे
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi
@everyone