अधिशासी अधिकारी द्वारा प्रतिबंधित पॉलीथिन की चेकिंग, बसूला जुर्माना।।
रामपुरा(जालौन):- नगर पंचायत रामपुरा के बाजारों में खुलेआम प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग किया जा रहा। जिस पर लगाम लगाने के लिये अधिशासी अधिकारी रामानन्द यादव द्वारा बाजार में चैकिंग अभियान चलाया।
नगर के प्रमुख बाजारों में छोटे व बड़े व्यापारी प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग खुलेआम कर रहे हैं। दुकानों पर आने वाले ग्राहकों को इन प्रतिबंधित पॉलीथिन में खरीदे हुए समान को डालकर रवाना कर देते हैं। जबकि प्रशासन द्वारा इन प्रतिबंधित पॉलीथिन को बैन किया हुआ है। जिसकी रोक के लिए कई जगहों पर प्रशासन द्वारा छापेमारी कर व्यापारियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जुर्माना भी बसूला हैं। रामपुरा नगर के बाजारों में बुधवार को प्रतिबंधित पॉलीथिन की रोकथाम के लिए कोई मैंन बाजार में चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें कई बड़े व्यापारियों की दुकानों से प्रतिबंधित पॉलीथिन को जब्त कर जुर्माना भी लगाया गया। नगर पंचायत रामपुरा द्वारा बीते दिनों में भी नगर की सब्जी मंडी में प्रतिबंधित पॉलीथिन को पकड़ा था। पकड़े गए दुकानदारों के खिलाफ जुर्माना भी बसूला था।
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रामानन्द यादव ने कहा कि बुधवार को नगर में प्रतिबंधित पॉलीथिन की रोकथाम के लिए अभियान चलाकर पॉलीथिन को जब्त करते हुए 8 हजार रु के लगभग जुर्माना भी बसूला गया।
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi
@everyone