Homeबुन्देलखण्ड दस्तकअनियंत्रित कार ने सड़क किनारे बैठे किसान को रौंदा , मौके पर...

अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे बैठे किसान को रौंदा , मौके पर मौत

अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे बैठे किसान को रौंदा , मौके पर मौत

रामपुरा(जालौन) तेज गति व अनियन्त्रित स्कॉर्पियो कार ने सड़क किनारे बैठे किसान को रौंद डाला जिससे उसकी ठौर मौत हो गई।
रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर में रामपुरा रोड पर सोनी गेस्ट हाउस के सामने सुजुकी पुत्र रामनरेश शाक्यवार की पंचर जोड़ने की दुकान पर प्रहलाद सिंह पुत्र जगन्नाथ सिंह उम्र लगभग 42 वर्ष निवासी ग्राम हमीरपुरा थाना रामपुरा रोज की भांति खेतों से वापस आते समय अपनी साइकिल का पंचर ठीक करवा रहे थे उसी समय अपराह्न लगभग 3:30 बजे तेज गति से चलती हुई काले रंग की स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतर कर दुकान पर बैठे प्रहलाद को रोंदते हुए व टीन टप्पर उल्लाते हुए चली गई जिससे प्रहलाद सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायल प्रहलाद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा ले जाया गया जहां चिकित्सक डॉ अरुण जादौन ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रामपुरा थाना पुलिस को घटना की सूचना देते हुए मृतक प्रहलाद के भाई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि काले रंग की स्कॉर्पियो कार जिसे सोनू सिंह पुत्र राम किशोर सिंह निवासी जगम्मनपुर चला रहे थे जिससे उनके भाई की दुर्घटना में मृत्यु हो गई। थानाध्यक्ष रामपुरा संजीव कुमार कटियार व चौकी प्रभारी जगम्मनपुर उप निरीक्षक अनुज पवार मय हमराही मौके पर पहुंच गए पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर आवश्यक कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष संजीव कुमार कटियार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी l

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular