अनियंत्रित लोडर ने मारी टक्कर दर्दनाक मौत।।
रामपुरा:-बाजार से सब्जी लेकर अपने घर लौट रहे 16 वर्षीय बालक दीपक पुत्र जगत सिंह निवासी बहराइ की लोडर से टक्कर लगने पर मौत हो गई।शनिवार की शाम 16 वर्षीय बाइक सवार उमरी से सब्जी लेकर अपने घर बहराई जा रहे बालक को अनियंत्रित लोडर UP 92 AT 5330 ने डेलपुरा वाले मास्टर के घर के सामने ,दीपू राठौर की दुकान के पास नावर में सड़क पर टक्कर मार दी। हादसा देख मौके पर राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा में इमरजेंसी मेंभर्ती कराया गया स्तिथि अधिक गंभीर होने के कारण प्रार्थमिक उपचार के दौरान बालक की मृत्यु हो गई।
उक्त विषय की जानकारी ड्यूटी पर तैनात डा अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बालक की सिर में अधिक चोट एवम अंदरूनी ब्लीडिंग होने के कारण मौत हो गई।