अनियंत्रित वाहन खाई में घुसा , माँ बेटी गंभीर रूप से घायल

संवाददाता :-शिवजी तिवारी(जिला क्राइम रिपोर्टर)

जनपद:-जालौन के कुठौंद थाना क्षेत्र के धराने  मोड़ पर अनियंत्रित होकर कैंपर खाई में पलटी मां बेटी घायल।अंजलि मलिक उम्र लगभग 31 पुत्री जितेंद्र मलिक  वाहन नंबर एचआर 21b 8575 कैंपर गाड़ी को चला  रही थी हैं जैसे ही उनकी गाड़ी औरैया की तरफ धराने मोड़ के पास पहुंची मोड़ पर गाड़ी अनियंत्रित हो गई और खाई में चली गई जिसमें वह और उनकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई गंभीर हालत को देखते हुए उनकी मां रजनी मलिक उम्र 52 वर्ष पत्नी जितेंद्र मलिक गंभीर रूप से घायल हो गई स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ अरुण तिवारी ने रजनी मलिक की गंभीर हालत को देखते हुए  उन्हें उरई रेफर कर दिया बताया जा रहा है कि महिला के पति बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में नौकरी करते हैं और वह हरियाणा के निवासी है अस्पताल में कुठौंद  हलका इंचार्ज दिनेश कुरील और कोबरा सिपाही संतोष ने जरूरी जानकारी ली और घायलों को सांत्वना दी,पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर पहुँचे तथा अस्पताल में भर्ती कराया अभी तक दुर्घटना का कोई खास कारण नही पता चला है माना जा रहा है गाड़ी ओवर स्पीड होने की वजह से ड्राइवर गाड़ी पर नियंत्रण नही रख सका ऐसी घटनाएं आये दिन देखने को मिल रही है

#चित्रकूट #जालौन #आन्या_एक्सप्रेस #बुन्देलखण्ड_दस्तक #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट