
कोंच (जालौन) कोंच कोविड-19 के जारी संक्रमण के बीच भी लोग अपने तरह से अपनी खुशियां तलाश ही लेते हैं। इन तरीकों में सकारात्मकता यह है कि जहां एक तरफ उनकी खुशियां भी मन जाती हैं तो दूसरी तरफ जरूरतमंदों की मदद भी हो जाती है बुधवार को ग्राम बरोदा कलाँ के रहने बाले पत्रकार आशीष स्वर्णकार ने अपने जन्म दिन पर अपने हाथों से परोस कर गरीबों को भोजन खिलाया उन्होंने बताया कि इस महामारी में लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है और अभी भी एक बड़ा हिस्सा ऐसा है जिसके सामने दो वक्त की रोटी का इंतजाम कर पाना बहुत मुश्किल की बात है। ऐसे में समाज के तमाम समर्थ लोग आगे आकर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। आज दरिद्र नारायणों के बीच आकर वह भी एक छोटी सी मदद करके अपने को बड़भागी मान रहे हैं। इस दौरान उनके परिवार के सदस्य पत्रकार बलराम सोनी बरोदा कलाँ, जयप्रकाश सोनी बरोदा कलाँ, राघवेंन्द्र सोनी बसोब और संस्था संयोजक कढोरेलाल यादव, और राजीव अग्रवाल मौजूद रहे।