अपराधियों और अपराध पऱ नकेल कसना प्राथमिकता -नवांतुक क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र

अंजनी कुमार सोनी
माधौगढ़ (जालौन ) अपराधियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। अपराधियों को जेल भेजने में कोताही नहीं होगी । यह बात नवांगतुक पुलिस क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र कुमार बाजपेई ने कही। उन्होंने बताया कि सेवा की शुरुआत लखनऊ कांस्टेबल से हुई। वहीं लखनऊ में प्रोन्नत होकर उपनिरीक्षक रहा। कानपुर में निरीक्षक पद की जिम्मेदारी रही तो वहीं प्रोन्नत होकर जनपद रामपुर बरेली हाथरस जनपद जालौन के कोच में पुलिस क्षेत्राधिकारी पद की जिम्मेदारी रही ।वहीं वर्तमान में जिला मुख्यालय उरई से माधौगढ़ स्थानांतरित होकर आए हैं उन्होंने अपना गृह जनपद सीतापुर बताया मीडिया से मुलाकात के दौरान उन्होने स्पष्ट तौर बताया कि अवैध परिवहन या अवैध धंधे किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा। पुलिस प्रशासन चौबीसों घंटे आपकी सेवा में तत्पर है।न तो जुर्म करें और न ही जुर्म सहे। शांति व्यवस्था कायम रखें।