उतर प्रदेश में किसी बनेगी सरकार आन्या एक्सप्रेस बुन्देलखण्ड दस्तक का सर्वेश

जगम्मनपुर (जालौन) आज 8 जनवरी को बुन्देलखण्ड दस्तक की शुरुआत हो रही है आन्या एक्सप्रेस एवं बुन्देलखण्ड दस्तक का सर्वेक्षण कहता है कि 2019 की तरह योगी आदित्यनाथ के नाम पर वोट मिलेगा 2019 में क्षेत्र की जनता  सांसद जी से काफी नाराज थी किंतु उसने वोट मोदी जी के नाम पर दिया था इस बार भले ही जालौन की जनता माधोगढ़ एव उरई के विधायक से नाराज हो जैसा कुछ ग्राम से एवं समाचार पत्र के माध्यम से आ रहा है लेकिन परिणाम भाजपा के पक्ष में ही जायेगा कालपी में सीट परिवर्तन के कारण अभी कुछ नही कहा जा सकता है वहा त्रिकोण मुकाबले की संभावना है

चित्रकूट में भी अन्नू मिश्रा जी के अनुसार यही होगा एक दो जगह भाजपा को नुकसान की संभावना बन रही है मथुरा या झाँसी हो दोनो जगह भाजपा का अच्छा प्रभाव माना जा रहा क्योंकि सबसे ज्यादा लोग योगी आदित्यनाथ जी से खुश है उनके राज्य मे जो शांति व्यवस्था रही है उसके लिए जो गरीबों को कोरोना काल में पेट भर खाद्यान्न सामिग्री मिली है वो भी एक बड़ा फैक्टर रहेगा बाकी नतीजे आपके समक्ष होंगे 10 मार्च को हमारा सर्वे कहता है भाजपा फिर से वापसी करेगी पिछली बार से थोड़ा नुकसान होगा 255+ सीट आने की संभावनाएं है हमारी टीम ने जो जमीनी स्तर पर सर्वे किये है नतीजे आपके समक्ष 10 मार्च को होगे हमारी टीम के योगेंद्र नारायण त्रिपाठी ,अंजनी सोनी,सौरभ कुमार, घनश्याम सेंगर, प्रशान्त भदौरिया ,शिवजी तिवारी,अनुपम तोमर ,अन्नू मिश्रा, अंशुमान पाण्डेय आदि लगातार जनता से बातचीत कर रहे उसके ही कारण ये अनुमान लग रहा बाकी नतीजें आपके सामने 10 मार्च को होंगे

अमन नारायण अवस्थी
बुन्देलखण्ड दस्तक संपादक
आन्या एक्सप्रेस हिन्दी न्यूज पेपर
प्रधान संपादक