अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी जी ने माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को लेकर सम्बंधित अधिकारियों के समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उरई ( जालौन) अपर मुख्य सचिव गृह/मुख्य कार्यपालक यूपीडा श्री अवनीश कुमार अवस्थी जी ने माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को लेकर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड एट में अभी सम्बंधित अधिकारियों के समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्धघाटन जल्द ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को लेकर किसी भी प्रकार लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने डीएफओ को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यक्रम स्थल पर माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा 75 हरिशंकरी पौध रोपण किया जाएगा अभी से सभी तैयारियां पूर्ण कर लें। उन्होंने रूटडायवर्जन व पार्किंग को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यक्रम स्थल पर बुंदेली कलाकारों द्वारा भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएं उन कलाकारों को पुरस्कृत भी कराया जाए। उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम को दृष्टिगत रखते हुए आने वाली जनता की सुगमता का भी विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को भव्यता के साथ आयोजन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही माननीय मुख्यमंत्री जी भी माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को लेकर समीक्षा करेंगे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी चाँदनी सिंह, पुलिस अधीक्षक रवि कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी, पीडब्ल्यूडी व संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे
।#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक
#जिलाधिकारीजालौन #जिलाअधिकारीचित्रकूट
#dmjalaun #dmchitrkut