अभय ने नेट में सफलता हासिल कर किया नाम रोशन

चित्रकूट। ऐंचवारा निवासी अभय शुक्ल पौत्र पूर्व प्रधानाध्यापक पं. गोविंद प्रसाद शुक्ल के पौत्र अभय ने एनटीए द्वारा आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा में राजनीति विज्ञान विषय में 99.8 फीसदी अंकों के साथ प्रथम प्रयास में सफलता प्राप्त की। बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर तथा इंटर तक की शिक्षा बेड़ी पुलिया स्थित विद्या मंदिर से हुई। वर्तमान में वह दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ते हैं। यूजीसी नेट परीक्षा की तैयारी कोविड के दौरान घर में रहकर की।  उनका मानना है कि यदि हम अनुशासन,  धैर्य  और लगनशीलता के साथ लक्ष्य की ओर अग्रसर हों तो हमें सफलता जरूर मिलेगी। हमें हमेशा सकारात्मकता को बनाए रखना चाहिए। अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर और माता शशिप्रभा, पिता बुद्धविलास शुक्ल,  गुरुजनों तथा परिवारजनों को दिया।

#चित्रकूट #जालौन #आन्या_एक्सप्रेस #बुन्देलखण्ड_दस्तक #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर