अभिनेता राजा बुंदेला जी ने जालौन वाली माता के दर्शन कर भाजपा महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष पूजा शुक्ला नेता जी के साथ क्षेत्र में पैदल यात्रा की
कुठौंद- नगर वासियों, क्षेत्रवासियों के साथ में नगर में मशहूर फिल्म अभिनेता बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के दर्जा प्राप्त रहे मंत्री राजा बुंदेला द्वारा बुंदेलखंड पृथक राज्य बनाने के लिए गांव गांव पैदल यात्रा की जा रही है इसी क्रम में आज नगर में 12:00 बजे से जय मां दुर्गे गेस्टहाऊस से कुठौंद नगर में पद यात्रा की गई, सभी सम्मानित क्षेत्रवासी लोग सम्मिलित होकर यात्रा को सफल बनाया बुंदेलखंड को पृथक राज्य बनाने में सहयोग करेंगे जिससे हमारे बुंदेलखंड का चौमुखी विकास हो सके हजारों की संख्या में जनमानस लोग यात्रा में उपस्थित रहें !