अभियान के तहत लोगों को सफाई व मतदान के प्रति किया जागरूक
– कामदगिरि स्वच्छता समिति का अभियान जोरों पर

चित्रकूट ब्यूरो: कामदगिरि स्वच्छता समिति ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए रविवार को कामदगिरि परिक्रमा मागर् खोही बाजार में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया। अभियान के तहत सबसे पहले कामदगिरि पवर्त, परिक्रमा मार्ग व नालियों की साफ-सफाई की गई। इसके बाद रैली निकालकर श्रद्धालुओं व परिक्रमा मागर् के निवासियों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इस कायर् में नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम कर्वी और गायत्री शक्तिपीठ चित्रकूट का योगदान रहा।
इस दौरान कामदगिरि स्वच्छता समिति के अध्यक्ष राकेश केसरवानी ने कहा कि परिक्रमा मागर् में सफाई के साथ-साथ लोगों को मतदान के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है। आज सभी लोगों के द्वारा कामदगिरि में भारी मात्रा में वषोंर् से जमा पॉलीथिन और अनैक्षिक कचडा हटाकर साफ-सफाई की गई है। गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक पंडित रामनारायण त्रिपाठी ने कहा कि यह अभियान इसी उद्देश्य से निरंतर चलता रहेगा ताकि समाज जागृत होकर कामदगिरि परिक्रमा मागर् को स्वच्छ बनाए रखे। रानी दुगार्वती वि.वि. के कुलपति प्रो कपिलदेव मिश्र ने लोगों को साफ-सफाई व मतदान का महत्व समझाया। समिति के महासचिव शंकर प्रसाद यादव, संरक्षक राजेंद्र त्रिपाठी, शूरसेन सिंह, सूयर्भान सिंह व गायत्री शक्तिपीठ की युवा टीम ने स्वच्छता एवं मतदान के प्रति लोगों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया तथा शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर सफाई नायक विनोद कुमार, अक्षय कुमार, जानकी कुशवाहा, अभिलाष, धमेंर्द्र, संजय, राजेश कुमार, अरविंद कुमार, विनोद, सनी कुमार, दिनेश आदि का सराहनीय योगदान रहा।