अमित कुमार सिंह कटियार कोटरा थाने से कुठौंद के लिए रवाना


कोटरा(जालौन)। कहते हैं जो अपने कर्तव्य का निर्वाह पूर्ण निष्ठा से करते हुए समाज की सेवा करते हैं वे केवल अपने विभाग में ही नहीं विभाग से बाहर भी अपना अच्छा प्रभाव छोड़ते हैं और लोगों की स्मृतियों में अपना स्थान बना लेते हैं। ऐसा ही एक उदाहरण कोटरा थाने में तैनात कांस्टेबल अमित कुमार सिंह कटियार ने प्रस्तुत किया।
अमित कटियार हसन पुर मजरा बांगरमऊ जनपद उन्नाव के मूल निवासी हैं जो विगत दो वर्ष पांच माह कोटरा थाने को अपनी सेवाएं देते रहे हैं। इस लंबी कार्य अवधि के चलते कटियार अपने कई सीनियर ऑफिसर्स के अधीनस्थ रहे हैं परंतु इन्होंने अपने कार्यशैली से संपर्क में आए सभी अधिकारियों को हमेशा संतुष्ट रखा। परिणाम स्वरूप आप पूरे स्टॉफ के ही नहीं बल्कि कोटरा वासियों के भी चहेते बन गये और कोटरा थाने में लंबा कार्यकाल व्यतीत किया। अमित कटियार ने समय समय पर थाने में आयोजित विभागीय कार्यक्रमों में सराहनीय भूमिका निभाई है। आज विभागीय प्रक्रिया के चलते वे स्थांतरित होकर कुठौंद थाने के लिए रवाना होते समय अपने सभी सह सुरक्षा कर्मियों व अपने सभी मिलने वालों से बिछुड़ते समय अत्यंत दुखी नजर आए। उनके अधिकारी व सहकर्मी भी उन्हें छोड़ना नहीं चाह रहे थे। फिर भी विवश होकर कोटरा थाना प्रभारी महेश कुमार, एस एस आई जितेंद्र सिंह चंदेल के अलावा कांस्टेबल ज्ञान प्रभाकर, वैभव द्विवेदी, कंप्यूटर ऑपरेटर मेवालाल तथा महिला कांस्टेबल ही नहीं बल्कि पी आर डी जवानों के साथ ग्राम सुरक्षा अधिकारियों ने भी फूल मालाएं पहना कर व तिलक लगाते हुए गले लगा कर भरे नेत्रों से विदा किया।