अयोध्या धाम के लिए पंचनद स्थान से जल संग्रहित किया गया
रामपुरा (जालौन ) आज जनपद जालौन के जगम्मनपुर के पास स्थित पंचनद बाबा साहब स्थान से अयोध्या धाम में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा हेतु पांच नदी के स्थान से जल संग्रहित किया गया सोनी गेस्ट हाउस से जल कलश यात्रा भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष उर्विजा दीक्षित एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला प्रचारक शिवम के सानिध्य में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं नेता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी बजरंग दल के पदाधिकारी एवं भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एवं अनेक राम भक्तों के साथ जगम्मनपुर के मेंन मार्ग से होते हुए पंचनद धाम बाबा साहब मन्दिर स्थान पर पहुंच कर जल सग्रहित किया गया जो प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या पहुंचेगा ग्राम कंजौसा मे अयोध्या से आए पीले अक्षत घर घर जाकार जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं के द्वारा दिए गए और जय श्री राम के जय कारे लगाए गए इस पावन कलश यात्रा मे जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र सिंह व जिला उपाध्यक्ष भाजपा राम लखन औदीच्य व प्रभारकर अवस्थी, पूर्व आर आर एस शत्रुघ्न सिंह विधायक प्रतिनिधि रामपुरा नगर अध्यक्ष गायत्री देवी व रामपुरा मण्डल अध्यक्ष प्रमोद कठेरिया सुघर सिंह , राजकुमार द्विवेदी, राजकिशोर त्रिपाठी ,प्रमोद राठौर धर्मपुरा ब्रजकिशोर दोहरे रवि रामपुरा भाजपा युवा नेता सागर सोनी , राहुल सेंगर ,हरेन्द्र चन्देल, प्रशांत भदौरिया, ऋषि द्विवेदी गन्नू सेंगर ,पत्रकार अमन नारायण अवस्थी ,अंकित यागिक सहित सैकड़ो रामभक्त शामिल रहे !