अराजकतत्वों पर हुई गुण्डा व मिनी गुंडा एक्ट की कायर्वाही
चित्रकूट ब्यूरो: आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निदेर्शन में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कायर्वाही के क्रम में पुलिस ने आम जनमानस में भय एवं आंतक फैलाकर गुण्डा गदीर् करने वाले चार आरोपियों के विरुद्ध यूपी गुण्डा एक्ट व 12 आरोपियों के विरूद्ध मिनी गुण्डा एक्ट की कायर्वाही की गयी।
जिसमें प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कवीर् राजीव कुमार सिंह द्वारा आरोपी गुड्डू उफर् दीपक पटेल पुत्र बोधीलाल निवासी चुनहापुरवा कोतवाली कवीर् के विरुद्ध यूपी गुण्डा एक्ट व आरोपी त्रिलोकी पुत्र दिलदार सिंह, बच्चा राजपूत पुत्र दिलदार निवासीगण चकजाफर, रामनेश, शिवनरेश पुत्रगण राजाराम निवासीगण मरजादपुर, रुपेश, राकेश पुत्रगण छोटेलाल, छोटेलाल पुत्र बाबूलाल निवासीगण मैनहाई, दिनेश उफर् दुलदुल, रामनरेश पुत्रगण गौरीशंकर, सतीश पुत्र रामनरेश, कंचन, बिल्ला पुत्रगण घनश्याम निवासी तरौहा कोतवाली कवीर् के विरूद्ध मिनी गुंडा एक्ट तथा प्रभारी निरीक्षक थाना मानिकपुर गिरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा आरापी बच्चू पुत्र हीरालाल, लखन उफर् लक्ष्मण पुत्र बौरा निवासीगण चुरेहकशेरूआ, पवन उफर् मुनुआ पाण्डेय पुत्र जागेश्वर निवासी सेखापुर थाना मानिकपुर के विरूद्ध यूपी गुण्डा एक्ट की कायर्वाही की गयी।
#चित्रकूट #जालौन #आन्या_एक्सप्रेस #बुन्देलखण्ड_दस्तक #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट