अवैध तमंचा कारतूस के साथ शातिर अभियुक्त मम्मी उर्फ बबली पासी गिरफ्तार

चित्रकूट- पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन मे अपराधियो की धड़पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे धर्मराज यादव प्रभारी निरीक्षक रैपुरा के मार्गदर्शन मे उ0नि0 शिवकुमार यादव व उनकी टीम द्वारा ग्राम देशाह तालाब के पास से अभियुक्त मम्मी उर्फ बबली पासी पुत्र स्व0 लखपत पासी निवासी देशाह मजरा गौरिया थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट को एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना रैपुरा मे मु0अ0सं0 78/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। इसके विरुद्ध थाना रैपुरा तथा मऊ में पुलिस मुठभेड सहित लगभग एक दर्जन के करीब मुकदमे पंजीकृत है।
बरामदगी
एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद कारतूस 315 बोर
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम
1. उ0नि0 शिवकुमार यादव थाना रैपुरा
2. उ0नि0 गुलाबचन्द्र मौर्य
3. उ0नि0 अनिल कुमार गुप्ता
4. आरक्षी राजदेव कुशवाहा
5. आरक्षी ललित बाबू