अवैध शराब के 225 पाउच सहित दो लोग गिरफ्तार
कालपी(जालौन) पुलिस अधीक्षक डॉ इराज राजा के निर्देशन के अनुरूप कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने कालपी क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर जा रहे दो व्यक्तियों को पड़ककर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक कालपी कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम के साथ रायड़ रोड में अवैध कच्ची शराब ले जा रहे आरोपियों आदित्य निवासी मुहल्ला सुशील नगर उरई तथा रोहित निवासी ग्राम जयरामपुर कालपी को गिरफ्तार कर लिया आरोपियों के पास से 225 अदद नाजायज शराब बरामद की गई है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग 60 आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज करके चालान कर दिया गया है। समझा जाता है कि नाजायज शराब को गांव में बेचने के लिये ले जाया जा रहा था।उन्होंने बताया कि अवैध शराब की बिक्री को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जो भी अवैध शराब की बिक्री करते पाया जाएगा उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अभियान निरंतर चलता रहेगा।
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi