अवैध शराब ले जाते व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ कर भेजा जेल

कालपी (जालौन) वरिष्ठ उप निरीक्षक एवं चौकी प्रभारी ने पुलिस बल के साथ बीती रात गस्त के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया साथ में 20 क्वार्टर देसी शराब के बरामद किए।
खबर के अनुसार कोतवाली कालपी के प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार सिंह के कुशल निर्देशन में एसएसआई सत्यपाल सिंह रावगंज चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिपाही हरिओम यादव अभिषेक पुलिस बल के साथ रविवार की रात नगर में भ्रमण कर रहे थे उसी समय सूचना मिलने पर नगर के मोहल्ला आलमपुर स्थित पशु चिकित्सा कार्यालय के प्रांगण के समीप नगर के मोहल्ला कागजीपुरा निवासी विशाल पुत्र सुनील झोला में 20 क्वार्टर देसी शराब की भरकर के बिक्री करने जा रहा था तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर झोला में भरे 20 क्वार्टर शराब के बरामद किए उक्त घटना में कालपी पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम जुर्म धारा 60 के तहत मुकदमा कायम कर सारी औपचारिकताएं पूर्ण कर अभियुक्त को निजी मुचलका भरकर कोतवाली से छोड़ा।