आए दिन हो रही बरसात के कारण भरभराकर गिरा गरीब का आशियाना कोई हताहत नहीं ।

संवाददाता :- सौरभ कुमार

रामपुरा (जालौन):बीते कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है। वही विकास खंड की ग्राम पंचायत मई के मजरा जमालपुरा गांव में बारिश के चलते मकान गिर गया।मकान गिरने की आवाज सुनाई देने पर लोग दौड़ पड़े। मकान गिरने से गृह स्वामी का काफी नुकसान हुआ है।
मामला थाना क्षेत्र के गांव जमालपुरा का है। करन सिंह यज्ञ अपने परिवार के साथ रहकर अपना व परिवार का भरण पोषण करता है। बीते कई दिनों से लगातार रुक रुक कर हो रही बारिश से कच्चे मकान बैठ गया। परिवार के सभी लोग बाहर बैठे थे अचानक से दीवारें भरभराकर गिर गईं। दीवारें गिरने की आवाज सुनकर हड़कंप मच गया और लोग बाहर की ओर दौड़े।
जनहानि नहीं हुई लेकिन काफी नुकसान हुआ

पीड़ित करन सिंह यागिक ने बताया है थे।कच्चा घर ढहने से कमरे में रखा सामान मलबे में दब गया जिससे बर्तन, गृहस्थी का सामान खराब हो गया। उन्होंने बताया है कि घर गिरने से उनका करीब एक लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है।