आओ मतदान करें

आओ मतदान करें

अपना मत देना का
सबको स्वतंत्र है अधिकार
बनाएं रखें मर्यादा सभी भारतवासी
व्यक्ति विशेष या जात पात पर
न हो अब कोई भी वाद-विवाद।।

देने को वोट जाना जरूर इस बार
देखो देने से वोट तुम्हारा
होगे तुम्हारे सारे सपने साकार
तुम्हारे मन की ही सरकार होगी इस बार ।।

जब रखेंगे हम सभी अटल इरादे।
चुनाव मैं आ जाएगी मजबूत सरकार,
होंगे पूरे वादे ,करेगी सपने सभी साकार
हमारी ही चुनी हुई वर्तमान ये सरकार ।।

देकर अपना आप वोट कीमती,
जब चुन लोगे अच्छी सरकार।
देश भी सही दिशा में होगा अपना
मिटेगा सारा ही ये भ्रष्टाचार ।।

चाहते है यदि निष्पक्ष चुनाव
तो देकर आना अपना मतदान
लोकतंत्र हैं ये भारत का ही
जहां है सबको ही समान अधिकार ।।

मतदाता जब मतदान करेगा ,
देश हमारा मजबूत बनेगा
हार जीत यहां पर है वोटिंग पर
इसलिए करना अपने अधिकार का सम्मान।।

वोट डालने जरूर घर से निकालिएगा आप।

©®आशी प्रतिभा (स्वतंत्र लेखिका)
मध्य प्रदेश, ग्वालियर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular