आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मिशन मोड पर समन्वित प्रयास करना होगा:-बीडीओ पवन पटेल
रामपुरा (जालौन) नीति आयोग भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले के विकासखण्ड रामपुरा का चयन आकांक्षी ब्लॉक (एस्पिरेशनल ब्लॉक) के तौर पर हुआ था।आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर अभियान के उद्देश्य एवं विकासखण्ड स्तर पर क्रियान्वयन की जानकारी दी। एवम बैठक में आए हुए अधिकारियों ने अपनी अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत की। जिस पर बीडीओ/एस डी एम ने विस्तृत चर्चा कर जानकारी देते हुए बताया यह अभियान 30 सितम्बर तक चलेगा, जिसके अंतर्गत आकांक्षी विकासखण्ड रामपुरा में शिक्षा, स्वास्थ्य,सामाजिक सुरक्षा, कृषि क्षेत्र एवं अन्य निर्धारित इंडिकेटर पर कार्य करने के संबंध में शुक्रवार को बैठक में बी डी ओ पवन पटेल ने बताया कि इसके लिए निर्धारित 07 इंडिकेटर के अलावा अन्य क्षेत्रों में व्यापक कार्य करना है जिससे आमजनता तक सभी सेवाओं का लाभ पहुंचता रहे।उक्त मौके पर खंड विकास अधिकारी पवन पटेल, एडीओ आई एस बी नौशाद अली,चिकित्साधीक्षक प्रदीप राजपूत,बीपीएम शिवकुमार,शोधार्थी सिद्धार्थ चतुर्वेदी,बाल विकास परियोजना अधिकारी शरद अवस्थी,ब्लॉक मिशन से शाइस्ता खान मौजूद रही।
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi
@everyone