आगामी त्योहारों को लेकर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न
मोंठ (झांसी)शुक्रवार को आगामी त्योहार गणेशोत्सव एवं बारावफात को मद्देनजर रखते हुए चिरगांव थाना परिसर में थाना प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पाण्डेय की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक मे आगामी त्यौहार गणेशोत्सव एवं बाराबफात के बारे में दोनों समुदाय के नागरिकों से चर्चा हुई। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक ने बैठक में मौजूद लोगों से संवाद करते हुए कहा कि सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से खुशी खुशी सभी लोग त्योहार मनाए। गणेशोत्सव व बाराबफात मे कोई ऐसा कार्य न करें जिससे अन्य लोगों को परेशानी हो। उन्होंने कहा की सरकार के निर्देशानुसार ही परमीशन लेकर ध्वनि उपकरणों का प्रयोग करें। थाना प्रभारी ने गणेशोत्सव पर रखने वाली मूर्तियों के स्थानों की जानकारी ली एवं गणेश विसर्जन के रोड मेप को जानकर विसर्जन के स्थान को भी आयोजको से पूँछकर चिन्हित किया। इस मौके पर अफसर अली , याकूब खान, राजू पाठक,जगदीश शिवहरे, राजेंद्र जैन, रमाकांत नीखरा,राजू दीवान सहित नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi
@everyone