आग से जलकर गृहस्थी खाक होने पर आर्थिक मदद की मांग को लेकर पीड़िता ने खटखटाया प्रशासन का दरवाजा।।
उरई (जालौन)शहर कोतवाली उरई क्षेत्र के मुहल्ला नया पाठकपुरा में अचानक गैस सिंलेडर फटने से आग लग जाने से घर की दीवारें चटक गयी तथा गृहस्थी का सारा सामान जलकर आग में खाक हो गया।
आज सोमवार को पीड़ित महिला रेखा पत्नी निर्मल निवासी मुहल्ला नया पाठक पुरा गुड गेट स्कूल के पीछे रहने वाली महिला ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर आर्थिक मदद की आश में प्रशासन को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि विगत दिनों रात्रि सोते समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गयी जिसकी चपेट आने से मकान के अंदर रखा सारा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।अब उसके पास खाने पीने तक सामान नहीं है।पीड़ित महिला ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।