आज़ादी अमृत महोत्सव का आयोजन बुन्देलखण्ड इंटर कालेज प्रांगण में संपन्न हुआ ।।
रामपुरा जालौन:-तहसील माधौगढ बुन्देलखण्ड इंटर कालेज प्रांगण में आज़ादी के 75बें अमृत महोत्सव का आयोजन देश की आजादी के लिये शहीद हुए माधौगढ़ तहसील के अंतर्गत जवानों के परिजन लायक सिंह ग्राम महाराजपुरा, श्याम सिंह ग्राम विलौहा , बालकराम ग्राम राठौरनपुरा, सरदार सिंह ग्राम बंगरा ,बरन सिंह ग्राम सिरसादोगढ़ी, अबदुल रहमान ग्राम इंगुई, कप्तान सिंह ग्राम कन्नरपुरा, गन्धर्व सिंह ग्राम दुबार आदि वीरों के परिजनों को 58 यूपी बीएनसीसी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मुकेश कुमार हुड्डा की अध्य्क्षता में स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया इस दौरान शहीदों के परिवार बटालियन टीम व समर सिंह इंटर कॉलेज रामपुरा के ए एन ओ लेफ्टिनेंट गणेश दत्त पांडे तथा एनसीसी कैडेट एवं बुंदेलखंड इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कृष्ण मुरारी एवं एएनओ लेफ्टिनेंट उदय प्रताप सिंह भदोरिया एवं बुंदेलखंड इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने भी प्रतिभाग किया इसके अलावा उरई बटालियन के सूबेदार मेजर नरेन्द्र श्रेष्ठाएवं अन्य सेना के वीर जवानों ने भी प्रति भाग लिया। मंच का संचालन समर सिंह इंटर कॉलेज के ए एन ओ लेफ्टिनेंट गणेश दत्त पांडे के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में आठ शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया जिन्हें शॉल ओढ़ाकर,स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं एनसीसी छात्र छात्राएं द्वारा शहीदों की वीर गति को याद कर कविता एवं गीत प्रस्तुत किये गये राष्ट्रीय गान कर शहीदों को शत शत नमन किया गया।
#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक