Homeबुन्देलखण्ड दस्तकआजादी के महोत्सव कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों ने मन मोहा

आजादी के महोत्सव कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों ने मन मोहा

आजादी के महोत्सव कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों ने मन मोहा

रामपुरा (जालौन ) डा भीमराव अंबेडकर विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल में प्रबंधक शिवम त्रिपाठी व और प्रधानाचार्य दुर्गेश शाक्यवार ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के देशभक्ति उपदेश परक गीत ,नाटक का प्रदर्शन किया है जिसे देख मौजूद लोग आह्लादित होते रहे है।कार्यक्रम के उपरांत मेधावी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को स्कूल के स्टाफ ने मेडल प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया छात्र छात्राओं ने तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम डांस ,गीत ,नाटक दिखाकर छात्रों ,अभिभावकों एवं मौजूद लोगों को देशभक्ति के रंग में डूबने को मजबूर कर दिया।स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर अमर बलिदानियों की अमर गाथा और आजादी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी छात्र छात्राओं को नित्य स्कूल आने और मनोयोग से पठन पाठन के लिये प्रेरित किया।
उक्त मौके पर विद्यालय के प्रबंधक शुभम त्रिपाठी,प्रधानाध्यापक दुर्गेश शाक्य,विनोद यादव,सहित विद्यालय के स्टाफ के साथ अभिभावक मौजूद रहे।उक्त कार्यक्रम का संचालन तेजपाल यादव के द्वारा किया गया।

प्राथमिक विद्यालय भीकमपुरा पर 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में बड़े उत्सव और जोश के साथ मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के इंचार्ज पुष्कर सोनी,बाहिद खान,अंजनी कुमार सोनी(पत्रकार),कप्तान सिंह(पत्रकार)के द्वारा झंडा रोहण कर किया गया।अवसर पर विद्यालय के इंचार्ज द्वारा विद्यार्थियों को स्वतंत्रता सेनानियों और उनके देश की आजादी में योगदान के बारे में अवगत कराया गया उन्होंने बताया कि यदि आप मन लगाकर पढ़ेंगे तो अलग-अलग क्षेत्र में आप देश के नाम को पूरे विश्व में रोशन करेंगे।छात्र छात्राओं ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर, भारत माता की जय, वंदे मातरम, शहीद बलिदानी अमर रहें, जय हिंद,जय भारत आदि बुलंद जयघोष के साथ नारे लगाए गए।

#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi

@everyone

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular