आज होगा पीएम-सीएम द्वारा लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम
– डीएम ने ली तैयारियों की समीक्षा
चित्रकूट ब्यूरो: जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने सोमवार को राष्ट्रीय रामायण मेला सीतापुर चित्रकूट पहुंच कर 31 मई को प्रस्तावित प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री की लाभाथिर्यों के साथ वचुर्अल संवाद कायर्क्रम की तैयारी का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने सम्बंधित अधिकारियों से मंच, पेयजल, विद्युत, एलसीडी, सफाई व बैठने आदि की व्यवस्था की जानकारी लेते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निदेर्श दिए। कहा कि सभी व्यवस्थाएं तत्काल सुनिश्चित कराएं ताकि कायर्क्रम के दौरान कोई समस्या न हो। इस मौके पर अपर उपजिलाधिकारी सत्यम मिश्रा, जिला विकास अधिकारी आर के त्रिपाठी, परियोजना निदेशक ऋषिमुनि उपाध्याय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कवीर् राम अचल कुरील सहित संबंधित अधिकारी व कमर्चारी मौजूद रहे।
#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक