Homeबुन्देलखण्ड दस्तकआरोपियों पर कार्रवाई न किए जाने की शिकायत एसपी से की

आरोपियों पर कार्रवाई न किए जाने की शिकायत एसपी से की

आरोपियों पर कार्रवाई न किए जाने की शिकायत एसपी से की

उरई – शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला उमरारखेरा निवासी शब्बीर ने एसपी को शिकायती पत्र दिया। बताया कि 1 मई की दोपहर वह झांसी चुंगी स्थित एसी रिपेयरिंग की दुकान पर काम कर रहा था। तभी रामनगर निवासी उज्जवल उसकी दुकान के सामने पेशाब करने लगा। जब उसने मना किया तो वह अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके बाद उसने कैथेरी निवासी शिब्बू, हनुमान चबूतरा राजेंद्र नगर निवासी निखिल चौरसिया, शांतिनगर निवासी ओम पटैरिया, पीली कोठी निवासी सर्वेश पाल, शिवा चौधरी, अंकित चौरसिया व अन्य लोगों को बुला लिया और सभी लोग मिलकर उसकी दुकान में तोड़फोड़ करने लगे और उसे जान से मारने की नियत से लोह की रॉड से सिर पर वार कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया। आसपास के लोगों की सूचना पर 112 पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद उसने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने 3 मई को मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्जकर ली है। इसके बाद पुलिस ने अभी तक किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की है। पीड़ित ने एसपी से मांग की है कि उसकी रिपोर्ट में गंभीर धाराएं बढ़ाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular