आल इंडिया कंस्ट्रक्शन वर्कर फेडरेशन के तत्वावधान में प्रांतीय स्तर पर मजदूर गरीब मजलूम विरोधी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर दिया जाएगा ज्ञापन आज
उरई(जालौन)ऑल इंडिया कंस्ट्रक्शन वर्कर फेडरेशन उत्तर प्रदेश सह सचिव कामरेड राम सिंह चौधरी ने कहा दिनांक 2 अगस्त 2024 को पूरे प्रदेश में मजदूर गरीब मजलूम विरोधी योगी सरकार के खिलाफ बुलडोजर राज हटाओ प्रदेश बचाओ के तहत मजदूरों के 44 श्रम कानून को खत्म कर चार श्रम कोड संहिताएं लागू करने और मजदूरों के पंजीकरण लाभांश रेनूवल न होने सभी ईमेल मजदूर साइडों को बंद करवाने की सरकार के मजदूर विरोधी रवैया को देखते हुए मजदूरों पर सीधा-सीधा हमला है उपर्युक्त संदर्भों को लेकर पूरे प्रदेश में निर्माण मजदूर प्रदर्शन कर सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ ज्ञापन देंगे जनपद जालौन में प्रदर्शन पुराने श्रम कार्यालय 2 अगस्त 2024 में दिन में 12 बजे से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर चौराहे से होता हुआ जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंचेगा और जिलाधिकारी के माध्यम से श्रम महा आयुक्त लखनऊ को ज्ञापन भेजेगा इस प्रदर्शन में किसान मजदूर साथ-साथ शामिल होंगे।
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi
@everyone