आवारा सांड़ो के संघर्ष में बाइक सवार महिला की मौत
रामपुरा (जालौन )सड़क पर संघर्ष कर रहे अन्ना सांडो की चपेट आकर घायल हुई बाइक सवार महिला की चिकित्सा के दौरान दर्दनाक मृत्यु हो गई l
प्राप्त विवरण के अनुसार रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम टीहर में सड़क पर अन्ना विचरण कर रहे संघर्षरत दो सांडों ने सड़क से गुजर रही मोटरसाइकिल में जबरदस्त से टक्कर मार दी जिससे वाईक पर पीछे बैठी महिला सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी होने के बाद प्राथमिक उपचार के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा में ही मृत्यु हो गई l कल 22 अगस्त को रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम पतराही निवासी श्रीमती बिट्टू देवी पत्नी कल्याण सिंह सेंगर उम्र लगभग 50 वर्ष अपने गांव के एक युवक सागर सिंह सेंगर के साथ बाईक पर सवार होकर बात दर्द की दवा लेने रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम काढ़वां गई थी , शाम समय लगभग 3:00 बजे जब वह दवा लेकर वापस आ रही थी उसी समय ग्राम टीहर (थाना रामपुरा) में ऊमरी रोड पर पेट्रोल पंप के पास आपस में लड़ रहे सांडों ने बाइक सवार श्रीमती मिट्टी देवी को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वह बाइक से उछलकर सड़क पर सिर केवल गिर पड़ी जिससे उन्हें गंभीर चोटे आई l घायल अवस्था में श्रीमती बिट्टी देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई l घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रामपुरा योगेंद्र कुमार पटेल ,वरिष्ठ उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर शव का पंचनामा कर नियमानुसार कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए उरई भेजा है l
पांच संतानों की मां की मृत्यु थी
मृतक बिट्टी देवी तीन पुत्र धनसिंह ,आलोक सिंह व राकेश सिंह एवं दो पुत्री कुल पांच संतानों की मां थी जिसमें दोनों पुत्रियों का विवाह हो चुका है एवं पुत्र गुजरात राजस्थान में अपना व्यापार करके धनोपार्जन करते हैं l
टीहर में सांड की टक्कर से मरने वाले दूसरी घटना
रामपुरा थाना क्षेत्र ग्राम टीहर में सांड़ की ठोकर से घायल हुए लोगों में मौत होने वाली एक सप्ताह दूसरी घटना है l इससे पूर्व गत गुरुवार को टीहर ग्राम के ही निवासी रतिराम राठौर उम्र 82 वर्ष को भी खेत पर अन्ना हिंसक सांड़ के हमला से मृत्यु हो गई थी l