इंदौर:- जो डाक्टर जान पर खेलकर दिन रात लोगो की जान बचाने में लगे है, उनपर पत्थर बाजो ने पथराव किया यह लोग मजहब के नाम पर देश के लोगो का दुश्मन बनते जा रहे है, कोरोना महामारी से दिन प्रतिदिन लोगो की सख्या बढ़ती जा रही है, जहाँ लोग अपना सारा काम काज बंद करके 21 दिन के लॉकडाउन का पालन कर रहे है ऐसे में यह जिहादी डाक्टरों पर पथराव कर रहे है,जो इनकी जाँच के लिए गए थे|
इंदौर में स्वास्थ्यकर्मी कोरोना स्क्रीनिंग के लिए गए थे। पत्थर बरसाए गए उनपर। जो जान बचाने गए थे उन्हीं की जान लेने पर आमादा भीड़ को पहचानना ज़्यादा मुश्किल नहीं है। पर सवाल ये है कि कुछ की जहालत का खामियाजा पूरा देश क्यों भुगते? pic.twitter.com/vIB0IV8a4I
— Sushant Sinha (@SushantBSinha) April 1, 2020