इछोरा जिटकरी खंड संचालक ने वन विभाग के रास्ते पर किया कब्जा
उरई (जालौन) वन बिभाग की जमीन पर बने अबैध रास्ते को वन विभाग की टीम ने देर रात्रि तुड़वा दिया और खंड संचालक को आगाह किया कि किसी भी स्तर पर अबैध सड़क का निर्माण नही होना चाहिए
मामला टीकर खंड के पास बने अबैध रास्ते का है जो कि हमीरपुर के खंड संचालक इछोरा जिटकारी 25/21 दुआर अबैध तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है इसकी भनक जब खनिज ओर वन विभाग को हुई तो दोनो टीमो ने पाया कि हमीरपुर खंड संचालक ने अबैध रास्ते का निर्माण करके जालोंन की सीमा से ओवरलोड ट्रकों को निकलवा रहा है जबकि पूर्व में इस रास्ते से ट्रकों का संचालन कर रहे टीकर खंड संचालक पर जुर्माना लगाया गया था बन बिभाग ने देर रात्रि जेसीवी की मदद से रास्ते को तुड़वा दिया।इस अबैध रास्ते के उपयोग से जहां जालोंन को मिलने बाले राजस्व को नुकसान हो रहा है तो वोहीँ ओवरलोड ट्रकों से सड़कों की दुर्दशा हो रही है।टीकर बालू खंड के पास से हमीरपुर खंड संचालक इछोरा जिटकारी 25/21 ने वन विभाग के रास्ते को कब्जे में ले लिया और बिना प्रशासनिक अनुमति के रास्ता बना लिया ।ग्रामीणों ने इस अबैध कारोबार की शिकायत अधिकारियों। से की तो तहसील ,खनिज ओर वन विभाग की टीमें मौके पर पहुची और वोहा जाकर देखा तो आश्चर्य में पड़ गए।क्योकि हमीरपुर खंड संचालक ने वन विभाग की जमीन को कब्जे में लेकर अबैध रास्ते का निर्माण कर लिया बाद में वन विभाग की टीम ने देर रात्रि रास्ते को अबरुद्ध कर दिया।तो वोहीँ टीकर खंड संचालक ने मोर्चा खोल दिया कि उनके क्षेत्र से हमीरपुर खंड संचालक न ही अबैध खनन करेगा और न ही नियमो को तोड़ते हुए जालोंन की सीमा से ट्रकों को निकाल सकेगा।दोनो खंड संचालकों के आमने सामने आ जाने के चलते असलहे भी निकल जाने का अंदेशा है सूत्रों की माने तो कुछ दिन पहले दोनो घाट संचालकों के गुर्गों के बीच बहस भी हो चुकी है इस मामले में अगर आलाधिकारियों ने नजर न गड़ाई तो स्थिति बिगड़ सकती है