Homeबुन्देलखण्ड दस्तकइनोवा का टायर फटने से अनियंत्रित होकर इनोवा कार खाई में गिरी।...

इनोवा का टायर फटने से अनियंत्रित होकर इनोवा कार खाई में गिरी। 9 लोग घायल।।

इनोवा का टायर फटने से अनियंत्रित होकर इनोवा कार खाई में गिरी। 9 लोग घायल।।

रामपुरा (जालौन) रामपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम फतेपुरा व सोनपुरा के बीच गोहन की ओर जा रही तेज रफ्तार इनोवा गाड़ी का पीछे का टायर फटने से गाड़ी सड़क पर गुलाटी खाते हुए अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खंडक में गिर गई। जिसमें सवार 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

ग्राम भोया हनमंतपुरा चौराहा जिला इटावा निवासी अफरोज खान पुत्र जहीर खान अपने परिवार के लोगो को गोहन में अपने रिश्तेदार के यहाँ गमी होने पर इनोवा गाड़ी से जा रहे थे। रामपुरा से निकलकर गोहन की ओर जाने वाली सड़क पर ग्राम फतेहपुरा व सोनेपुरा के बीच इनोवा गाड़ी के पीछे का टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क पर गुलाटी खाते हुए खंडक में जा गिरी। जिसमे सवार भूरे खान पुत्र जहीर, नोशद खान पुत्र सलीम खान, साबिर खान पुत्र जहीर खान, सफी खान पुत्र जलील खान, राजेश पुत्र सरदार, अलाउद्दीन पुत्र लाल मोहम्मद, सिराज खान पुत्र होशियार, पप्पू तथा कार चालक अफरोज खान पुत्र जहीर खान गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पाकर तत्काल रामपुरा पुलिस सब इंस्पेक्टर रामकिशोर सिंह मय हमराही मौके पर पहुंचे खेतो पर मवेशी चरा रहे चरवाहों की मदद से घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला गया। एम्बुलेंस को फोन कर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुरा लाया गया। ड्यूटी पर उपस्थित डॉ अनिल कुमार ने घायलों को प्राथमिक उपचार देकर गंभीर रूप से घायल कार चालक अफरोज खान, नोशद खान, साबिर खान, राजेश व सिराज खान को जिला मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular