रामपुरा ( जालौन) – इलाहाबाद बैंक रामपुरा व मई ग्राम में हुई कोरोना जांच रामपुरा-इलाहाबाद बैंक रामपुरा व मई ग्राम मैं आज एस ०डी ०एम सालिक राम ने हुई कोरोना जांचों का जायजा लिया ।और चल रही कोविड-19 कि जांच जो रैपिड एंटीजन किट द्वारा किये जा रहे है । जिसमें पूर्व मैं रामपुरा नगर की एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी और आज दुकानदारों व कर्मचारियों व अन्य की जांच हो रही थी। जिसमे 129 सैम्पल लिए गये जिसमे 2 पॉजिटिव पाये गए।जिसमे 1 स्वास्थ विभाग से संबंधित कर्मचारी है व उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है। कुल मिलाकर रामपुरा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 20 हो गयी है।
जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार सभी की जांचे होना है जिसके चलते जांचे की जा रही है ।आज दिनांक 01/09/2020 को 129सैम्पल लिए गए थे ।जिनमें 2 लोगी की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है ।
दूरभाष पर जानकारी देते हुये डॉ० अमित कुमार सिंह ने बताया था कि 129 सैम्पल हुए थे जिसमें 1 हमारे विभाग के कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिसमे उनकी पत्नी भी पॉजिटिव पायी गयी।इसी तरीके से 2 पॉजिटिव हुये।
उपजिलाधिकारी सालिक राम द्वारा लोगो से बार -बार अपील की जा रही है कि इस्तिथि गंभीर न होने पाये ।इसलिए आप लोग सोशल डिस्टेंस का पालन तथा मुह पर गमछा व मास्क आदि लगाकर रखे।
टीम में उपस्थित डॉ० धर्मेंद्र,डॉ महेंद्र व शिवकुमार वी पी एम,कु० वीरेंद्र प्रताप सिंह (L.A), असफाक (L.A), उपस्थित रहे।