ईंटों चौकी पुलिस की सक्रियता की हो रही है तारीफ!
नफर वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार, घर से भागे बच्चे को मिलवाया!
उरई (जालौन)पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ दुर्गेश कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान एवं संज्ञेय अपराध होने से रोकने के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक जालौन व क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ रामसिंह के निर्देशन में थानाध्यक्ष गोहन संजय यति के कुशल नेतृत्व में नफर वारंटी अभियुक्त अतुल कुमार निवासी ईंटो
उम्र करीब 30 वर्ष एस0एस0टी0 -08/23 राज्य बनाम अतुल आदि धारा 323/504/506 भादवि0 व 3(1)(द)(ध) एससी /एसटी एक्ट में वांछित था उसे गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही कर संबंधित मा0 न्यायालय में पेश किया गया! गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी इंचार्ज उ0नि0 श्री रामवीर सिंह कास्टेबल रवि कुमार, लालचन्द्र , सोनू यादव रहे! क्षेत्र में ईंटो चौकी पुलिस की सक्रियता व कार्यशैली की प्रशंसा हो रही है! ईंटो चौकी पुलिस की सक्रियता से ही ग्राम हाजीपुर से नाराज होकर घर से निकला बालक निखिल ग्राम ईंटो में अपने परिवार से मिल सका था!