ईटों की भरी ट्राली पलटने से विद्युत पोल टूटकर ट्रैक्टर पर गिरा, दो की ठौर मौत
रामपुरा (जालौन ) ईट भरकर जा रहे ट्रैक्टर की ट्राली का टायर फटने से वह अनियंत्रित हो पलटकर विद्युत पोल से टकराई जिससे विद्युत पोल टूटकर ट्रैक्टर चालक व मजदूर के ऊपर गिर गया और उनकी मृत्यु हो गई l
प्राप्त विवरण के अनुसार रामपुरा थाना अंतर्गत नगर के सुभाषनगर मोहल्ला निवासी सोनू पुत्र गोविंद सोनकर उम्र 22 वर्ष एवं संजीव पुत्र कमलेश दोहरे उम्र 21 वर्ष रामपुरा नगर के किसी के ईंट भट्टा पर मजदूरी का काम करते हैं l आज रविवार की सुबह लगभग 9:30 बजे स्वराज ट्रैक्टर की ट्राली में भट्टे से ईंट भरकर रामपुरा की तरफ जा रहे थे l नगर के निनावली मोड पर पहुंचे ही थे कि उसी समय ईंटों से भरी ट्रॉली का टायर फट गया जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और उसकी ट्राली पलटकर विद्युत पोल से टकरा गई जिससे विद्युत पोल टूट कर ट्रैक्टर चालक सोनू एवं मजदूर संजीव के सिर पर गिरा परिणाम स्वरूप दोनों बहुत बुरी तरह से घायल हो गए l घायलों को आनन फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया l सूचना पाकर थानाध्यक्ष रामपुरा योगेंद्र कुमार पटेल मय पुलिस बल घटनास्थल एवं चिकित्सालय पहुंच गए जहां एकत्रित हुए आप आक्रोशित जन समुदाय को समझाया व घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी l मौके पर तहसीलदार भुवनेंद्र कुमार एवं नायब तहसीलदार वैभव गुप्ता भी पहुंच गए उन्होंने उपस्थित आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर मृतकों के परिजनों शांत कराया l मृतकों के परिजन एवं रिश्तेदार ट्रैक्टर मालिक एवं भट्ठा मालिक के विरुद्ध मुकदमा लिखवाने की जिद कर रहे थे l थाना प्रभारी पटेल ने आश्वासन दिया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर जो भी विधिक कार्रवाई बनती होगी वह अमल में लाई जाएगी l पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए पूरे भेजा है l
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi
@everyone