ईद उल अजहा को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न।।

रामपुरा:-थाना परिसर में रविवार की शाम आगामी त्यौहार ईद उल अजहा को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई |

बैठक में त्यौहार को मनाने व कुर्बानी को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के बारे में जानकारी दी। थाना अध्यक्ष शशिभूषण ने कहा कि कुर्बानी के बाद अपशिष्ट व खून को सार्वजनिक स्थानों पर ना फेंके तथा त्यौहार को शांति पूर्वक मनाए। नमाज के बावत में मौलाना कारी जरीफ हनफी ने प्रशासन को बताया की ईद उल अजहा की नमाज नगर की दोनो मस्जिदो पर सुबह 07:30 व 08:0 बजे होगी। अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार ने कहा कि त्यौहार के दौरान मुस्लिम बस्तियों समेत नगर की साफ सफाई मुक्कमल करवाई जायेगी तथा बिजली पानी की व्यवस्था भी सुचारू रूप से की जाएगी।
उक्त मौके पर थाना अध्यक्ष शशि भूषण, अधिशाषी अधिकारी राजीव कुमार,नगर पंचायत अध्यक्षया गायत्री वर्मा, मौलाना जरीफ हनफी, अमित पुरवार व्यापार मण्डल अध्यक्ष आदि सहित नगर व क्षेत्र के हिन्दू व मुस्लिम भाई मौजूद रहें।