ई रिक्सा पलटने से वृद्ध हुआ घायल अन्य सवारियां बाल बाल बचीं

कालपी ( जालौन ) शनिवार की शाम को नगर के एक चौराहे में 72 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति टेंपो पलट ने से घायल हुआ तथा बैठी सवारी बाल बाल बची।
खबर के अनुसार बरदौली निवासी रामगोपाल पुत्र चिरंजिव उसी दिन शाम को रिक्शा में बैठकर कालपी बाजार करने आ रहा था तभी आलमपुर स्थित चौराहे में रिक्शा पलटने से जमीन पर गिरकर हाथ में फैक्चर होकर घायल हुआ उसी चौराहे में मौजूद लोगों ने घायल अवस्था में वृद्धि को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में ईलाज हेतु भर्ती कराया अस्पताल में मौजूद अधीक्षक डॉक्टर दिनेश बर्दिया ने स्वास्थ्य टीम को लगा करके स्वयं में जांच की जांच दौरान अत्यंत फैक्चर पाए जाने पर प्राथमिक उपचार करके जिला अस्पताल उरई रिफर किया।